• Search

    Navjsr Tricks and Info

    All Useful Tricks and Information in hindi

    Saturday 5 November 2016

    क्या आप अपने दोस्तों के साथ मजाक करना चाहते हैं? अगर yes तो यह पोस्ट आप के लिए ही है...

    अपनी ही सिम से नंबर बदल-बदल कर करें बात, नहीं पता चलेगी किसी को पहचान...



    क्या आप अपने दोस्तों के साथ मजाक करना चाहते हैं? क्या आप बिना अपना नंबर बताए दूसरों को कॉल करना चाहते हैं? तो इस काम में हम आपकी मदद कर सकते हैं। दरअसल, एक ऐसा तरीका है जिसके जरिए आप अपने दोस्तों को अपने ही नंबर से कॉल करेंगे लेकिन उनके पास कोई दूसरा ही नंबर दिखाई देगा। 
    क्या हुआ हैरान रह गए ये जानकर? एक एप के जरिए ऐसा हो सकता है। इस एप का नाम textme app है। तो चलिए आपको इसे इस्तेमाल करने का तरीका बता देते हैं।
    textme एप के जरिए कैसे करें प्रैंक?


    1. सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और textme app सर्च करें।

    2. इसके बाद एप को इंस्टॉल कर ओपन करें।

    3. इसके बाद आपको SIGN UP OR LOGIN WITH YOUR EMAIL पर टैप करना है।

    4. फिर अपनी इमेल आईडी एंटर कर continue पर टैप कर दें।

    5. अब आपसे पासवर्ड पूछा जाएगा। पासवर्ड कंफर्म करने के लिए SIGN IN पर क्लिक करें।

    6. इसके बाद आपसे नंबर कंफर्म किया जाएगा कि आप कहा के नंबर से कॉल करना चाहते हैं।

    7. इसके बाद आपके सामने जो स्क्रीन आएगी उसमें नीचे की तरफ एक प्लस का निशान बना होगा जिसपर आपको टैप करना है।

    8. फिर आप जिसे भी कॉल करना चाहते हैं उसके नंबर पर क्लिक करें और ऊपर राइट साइड में दिए गए कॉल के बटन पर क्लिक करें।

    9. जिसे आपने कॉल किया है उसके पास आपका नंबर न जाकर जो नंबर आपने सेलेक्ट किया है वो नंबर जाएगा।

    तो देखा आपने कि कैसे आप अपने दोस्तों से इस एप के जरिए मजाक कर सकते हैं। उन्हें पता ही नहीं चलेगा कि उन्हें किसने कॉल किया है और अगर आपके दोस्त उस नंबर पर कॉल बैक करते हैं तो वो नंबर अनअवेलेबल आएगा।

    #Abhinav Yadav jsr
    #Navjsrinfo

    No comments:

    Post a Comment

    Cricket

    Shayari