• Search

    Navjsr Tricks and Info

    All Useful Tricks and Information in hindi

    Sunday 6 November 2016

    कैसे दूर करें अपनी कमियाँ....


     Personality Development Tips in Hindi



    कोई भी व्यक्ति पूरी तरह से परफेक्ट नहीं होता लेकिन अपनी कमियों कि पहचान करके उन्हें सही करने कि मेहनत जरुर कर सकता है | कुछ लोग अपनी कमी या गलती मानकर उसे सुधारने में शर्म महसूस नहीं करते जबकि कुछ लोग अपनी कमजोरी मानने में अपना अपमान समझते हैं | यहीं वे दूसरों की तुलना में मात खाते हैं | खुद को अपनी कमियों से हारने देने के बजाय इन कमियों को हराने की पहल करें और खुद कि नींव मजबूत करें |

    बनाए पूरी लिस्ट

    खुद को आपसे बेहतर कोई नहीं जान सकता | आप जानते हैं, कि किन-किन परिस्थितियों में आपको खुद में क्या-क्या कमी महसूस हुई? इन कमियों की पूरी लिस्ट बनाए ताकि इन्हें दूर करने के लिए काम शुरू किया जा सके | अगर आप अपनी कमियों से दूर भागते रहेगें तो कमियाँ भी आप से चिपकी रहेंगी |
                   
    Also read
    Tension का गिलास , ये स्टोरी भी read करे
    http://navjsrinfo.blogspot.com/2016/10/tension-story-life.html

    Also read
    क्या है खुश रहने का राज...
    http://navjsrinfo.blogspot.com/2016/10/secret-of-happiness-in-hindi.html

    न समझें अपमान

    वर्कप्लेस पर आधे झगड़े इस बात पर शुरू होते हैं कि एक एंप्लॉई दूसरे द्वारा निकाली जा रही गलती स्वीकार ही नहीं करना चाहता | अपनी क्षमता सुधार को महत्व देते हुए गलती मानकर उसे सुधारने पर जोर दें |
                    

    बनें मास्टर

    आपकी गलती आपके अलावा कोई दूर नहीं कर सकता | आपमें कमी चाहे कॉन्फिडेंस की हो या कम्युनिकेशन्स की, इन पर मेहनत करें | इसके लिए आपको खुद ही आपना मास्टर बनना होगा जो खुद को प्रेरित कर सकें। 

    धन्यवाद ...

    #Abhinav Yadav jsr
    #Navjsrinfo

    No comments:

    Post a Comment

    Cricket

    Shayari