• Search

    Navjsr Tricks and Info

    All Useful Tricks and Information in hindi

    Friday, 28 April 2017

    Mobile ke text message ko dusre mobile phone me kese transfer kare...



    आप में से कई लोग होंगे जो हाल ही में नया फोन खरीदे होंगे या फिर खरीदने की प्लानिंग कर रहे होंगे...
     आप नया फोन खरीदते हैं उसमें जीमेल लॉगइन करते हैं और आपके सारे मेल और कॉन्टेक्ट नंबर दूसरे फोन में आ जाते हैं, लेकिन टेक्स्ट मैसेज को या तो आप पैसे खर्च करके खुद को भेज लेते हैं या फिर जरूरी हो तो नोट करके डिलिट कर देते हैं। कुल मिलाकर आपको टेक्ट्स मैसेज का बैकअप नहीं मिलता। चलिए आज हम आपको टेक्स्ट मैसेज का बैकअप लेने का तरीका बताते हैं..

    एंड्रॉयड फोन में मैसेज का बैकअप


    आपके स्मार्टफोन में तो ऐसी कोई सुविधा नहीं है, इसलिए टेक्स्ट का बैकअप लेने के लिए आपको एक ऐप का इस्तेमाल करना होगा। सबसे पहले गूगल प्ले-स्टोर से SMS Backup+ एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें। इसके बाद इसमें दिए गए कनेक्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें...
    उसके बाद अपने गूगल अकाउंट को सेलेक्ट करें। अब सारे मैसेजे आफके जीमेल अकाउंट पर चले जाएंगे। इस ऐप की मदद से आप अपनी सुविधानुसार या फिर फिर ऑटो बैकअप ले सकते हैं...
    इसके अलावा आप chomp SMS और Android Messages जैसे ऐप का भी यूज कर सकते हैं।

    थैंक यू

    #Abhinav Yadav
    #Navjsr

    No comments:

    Post a Comment

    Cricket

    Shayari