• Search

    Navjsr Tricks and Info

    All Useful Tricks and Information in hindi

    Tuesday 8 November 2016

    मोबाइल से डिलीट हुआ डाटा करें रिकवर, पढ़े ये आसान ट्रिक...



    कभी-कभी हमारे मोबाइल में स्पेस नहीं होता है और हमें मोबाइल में स्पेस की ज़रूरत होती है ऐसे में हम मोबाइल की कुछ फाइल्स डिलीट कर देते हैं। डिलीट करते समय ऐसी फोटो, विडियो या कोई डॉक्यूमेंट भी डिलीट कर देते हैं जो हमारे लिए बहुत उपयोगी होते हैं। डिलीट होने के बाद हम सोचते है कि अब वो हमेशा के लिए डिलीट हो गई है पर ऐसा नहीं है। हमारे मोबाइल का डिलीट हुआ डाटा हमारे मोबाइल में ही रह जाता है। इस बात की जानकारी बहुत कम लोगों को है।आज हम इस पोस्ट में आपको मोबाइल का डिलीट हुआ डाटा रिकवर करने के ट्रिक बतायेंगे। इस सिंपल और आसान ट्रिक से आप अपने मोबाइल की पुरानी से पुरानी डिलीट हुई फाइल रिकवर कर सकते हो। आइये जानते है की कैसे मोबाइल का डिलीट हुआ डाटा रिकवर कर सकते हैं।
    स्टेप 1


    यदि आपका कोई ज़रूरी डाटा मोबाइल से डिलीट हो गया है और आप उसे रिकवर करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको कंप्यूटर में डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा। मैं आपको एक डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर का नाम बता रहा हूँ। आप EaseUS MobiSaver इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर सकते हैं। यह सॉफ्टवेयर वैसे तो 40 डॉलर का है पर इसका फ्री वर्जन भी इंटरनेट पर मौजूद है।
    स्टेप 2


    सॉफ्टवेयर को कंप्यूटर में इनस्टॉल करने के बाद, आपको अपने मोबाइल को USB के द्वारा अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करना हैं।
    स्टेप 3


    अब कंप्यूटर में अपने मोबाइल का फुल एकसेस देना है।

    Also read

    क्या आप अपने दोस्तों के साथ मजाक करना चाहते हैं? अगर yes तो यह पोस्ट आप के लिए ही है...
    http://navjsrinfo.blogspot.com/2016/11/yes.html

    Also read
    3G Smartphone में ऐसे चलाएं अपना जियो 4G सिम...
    http://navjsrinfo.blogspot.com/2016/11/3g-smartphone-4g.html

    स्टेप 4


    इसके बाद आपको मोबाइल सेटिंग में जाकर अबाउट फ़ोन (About Phone ) पर क्लिक करना है।
    स्टेप 5


    यहाँ आपको एक बिल्ड नंबर (Build number) का ऑप्शन मिलेगा। इस पर आपको तब तक क्लिक करना है जब तक की 'डेवलपर्स ऑन (Developers on)' का ऑप्शन ना दिखाई दे।
    स्टेप 6


    इसके बाद सेटिंग पर जाए, जहाँ आपको डेवलपर का ऑप्शन मिलेगा, इस डेवलपर्स ऑप्शन में जा कर फ़ोन में USBDibging को On करें।
    स्टेप 7


    अब जैसे ही मोबाइल कंप्यूटर से कनेक्ट होगा आपको एक एक्सेस से रिलेटेड कुछ मेसेज दिखाई देंगे, इन मेसेज पर क्लिक करें।
    स्टेप 8


    अब जैसे ही आपका मोबाइल सॉफ्टवेयर से कनेक्ट होगा तो आपके सामने आपके मोबाइल के सभी डिलीट हुई फाइल्स दिखाई देंगी, आप उसमे से अपनी ज़रूरी फाइल को सीलेक्ट कर सकते हैं।
    स्टेप 9


    अब जैसे ही डॉक्यूमेंट पर सीलेक्ट करके क्लिक करेंगे, डाटा रिकवर होना शुरू हो जाएगा।
    स्टेप 10


    जैसे ही डाटा रिकवरी प्रोसेसिंग स्टार्ट होगई आपका डाटा रिकवर हो जाएगा।

    थैंक यू...

    #Abhinav Yadav
    #Navjsrinfo

    No comments:

    Post a Comment

    Cricket

    Shayari